एक वादा
खुद से कर बस एक वादा,
ना कभी छोड़ेगा कुछ आधा.
लगा कर तू अपना पूरा जोर,
बढ़ जा तू बस आगे की ओर.
नहीं है अब तेरी कोई भी हद,
जान जा के तू तो है बस बेहद.
ना समज खुद को तू असमर्थ,
बस मान ले के तू है सब समर्थ.
चुनौती दे ही दे अब संघर्ष को,
अब तेरा ही इंतजार है मंज़िल को.
-हीना पटेल