मै आप लोगो के सामने अपनी पहली कहानी की छोटी सी जानकारी पेश कर रहा हूँ, उम्मीद है आप लोग पसंद करेंगे और कहानी को अपना प्यार और रिव्यू देंगे।
जंगल राज (भाग-1) Releasing on 01-11-2020, 1:00PM
ये कहानी औरंगाबाद की है जहाँ पर क्राइम काफी ज्यादा है, और ये कहानी वहाँ के बाहुबली राजा और उनके सबसे बड़े दुश्मन जयदीप की है जो बक्सर ज़िले में रहता है, बाहुबली और गुंडे होने के कारण राजा के काफी दुश्मन भी है जिसमे उसका खुद का भाई राजवीर भी है, ऋषि जो एक साधारण से परिवार से आता है और राजा जैसा बड़ा बाहुबली बनना चाहता है किस्मत के खेल की वजह से इस लाइन में गुस जाता है....क्राइम, सस्पेंस, थ्रिल और राजनीति से भरी ये कहानी जिसमे कौन अंत तक बचेगा पढ़िये जंगल राज में.