कानून
भूख से बढ़कर कोई अपराध नहीं
भूख और ग़रीबी
दो बड़े अपराध माने जाते हैं |
सत्ता के गलियारों में-
बनते हैं कानून
इन अपराधों को मिटाने के लिए |
मंत्री, मिनिस्टर, वकील, जज
लंबे चौड़े शोध के बाद
निकालतें हैं
निष्कर्ष
असली अपराधी बस एक है-
गरीब |
फिर बैठती है सभा
कानून होता है पारित,
भूख़ और गरीबी के
असली गुनहगार को
मिटाने के लिए |
मंत्री के बनाए
कानून की
करता है उद्घोषणा
राजा-
आज से ग़रीब होना गैर कानूनी है|
जो ग़रीब होगा.. वो
मारा जाएगा
जयजयकार, शंखनाद
सुशासन के लिए
इतिहास में
इतना महान् कृत्य
जय हो
- प्राची शर्मा