तुम्हे तब तक हैं चलना
तुम जो हो वह सिद्ध करना
अडचनो को तो हैं आना
पर तुम्हे हैं चलते जाना
तुम्हारा चलना ही तुम्हारा होने का प्रमाण हैं
रूकना तो हार के समान हैं
बहुत सारे देकर प्रलोभन
मन करेगा भटकाने का प्रयत्न
ये भटकाव ही तो जीवन में करते हैं असफल
भटक गये तो खो दोगे अपने जीवन के अनमोल रत्न