✍️..मेरी माँ💕
धूप में तपती कभी न थकती
वो है मेरी माँ
अपने आँचल में समेट कर
सारा ममता प्यार लुटाती
वो है मेरी माँ
झूट बोल पेट भर खिलाती
खुद भूखी चटाई पर सो जाती
वो है मेरी माँ
दुःख तकलीफों में परेशान रह
अपना ममत्व दिखती
वो है मेरी माँ
धूप में शीतल छाया बनकर
पाल पोस बड़ा किया
वो है मेरी माँ
मेरे लिए दुआएं करती खुद
तकलीफ़ों को सह जाती
वो है मेरी माँ
आज पल -पल सिर्फ उसकी
बहुत याद सताती
वो है मेरी माँ.....