#आनंद
गम है कि तेरे नसे में दुनिया देख न पाया।।
इस बात का#आनंद है मुजे कि हर जगह तुजे ही पाया।
गम है कि तेरे साथ में घर न बसा पाया।।
इस बात का आनंद है मुजे कि यादो का महल बना पाया।
गम है कि खुदसे कभी मील ही न पाया।।
इस बात काआनंद है मुजेकि तुजसे कभी जुदा न हो पाया । K.P