जिंदगी में जूता हो या टोपी हमेशा नाप का ही होना चाहिए।।अगर बड़ा होगा तो बार बार आगे निकल जाता है और छोटा हो तो दर्द देता है।
एक व्यक्ति के जीवन में हर चीज बस इन्हीं दो प्रकार के होते है।कुछ इसलिए क्योंकि हमें लगता है ये टोपी की तरह हमारा शान बढ़ाता है तो कुछ इसलिए क्योंकि जूते की तरह हर समय हमारी रक्षा करता है और सफर को आसान बना देता है।