#रानी इस विषय के प्रतियोगिता पर हमारी कुछ पंक्तियां
गीतों की इस रानी को किया गजलों ने तो सयानी है
आखर आखर जन्मा मुझसे सरगम मेरी दीवानी है।
छंद, रुबाई, दोहा ,मुक्तक सब ने मुझको घेरा है,
तुलसी, मीर से लिख्खी जाए "प्रीत"की भी तो कहानी है।
डॉ प्रियंका सोनी"प्रीत"