चाय?
कितनी किस्में
जानती हूं मैं ?
सुनो-
मैंने पी है
लारी वाली
स्टेशन वाली चाय
भूटान जापान की
नमक और मक्खन
वाली चाय!
बड़े लोगो संग
पी है
काली चाय
लेमनग्रास वाली चाय
दार्जलिंग की खास
लाख रुपए में
बिकने वाली चाय
मगर सच कहूं
सिर्फ तेरी कड़क
दूध वाली चाय
में इश्क़ का नशा है
#मैं_ज़िन्दगी