लिया है, एक संकल्प मैंने अपने लिए, अपनों के लिए,
आने वाले कुछ अनदेखे सपनों के लिए,
है ये लड़ाई खुद से ही मेरी इसलिए थोड़ी भारी है|
समय भी लगेगा थोड़ा, लेकिन अंत में जीत हमारी है|
बैठा नहीं था कभी, घर के आंगन में अपनों के संग,
लग रहा है जैसे, मिल गए हैं बिखरे कुछ रंग |
बोल रहा हूं उन साथियों को, जिनके अभी भी
नहीं बदल रहे ढंग,
हो जाओ एकजुट, तभी जीत पाओगे ये जंग|
फिक्र करो खुद की, ये जिंदगी इतनी भी सस्ती नहीं है,
देखो चारों ओर अपने कुछ प्रियमों को,
जिनकी तुम्हारे बिना कोई हस्ती नहीं है|
है कुछ दिन जो हंसकर,रो कर, मुस्कुरा कर निकल जाएंगे,
रहोगे फिर कहीं भी, ये लम्हे जरूर याद आएंगे|
बदल सकते हैं, घर पर तुम्हारे भेष,
बढ़ जाएंगे ये छोटे केश,
कुछ भी ऐसा नहीं करना,जो एक भी गलती बच पाए शेष|
तभी जिंदा रहेंगे हम,और हमारा देश|
— SUNIL K DAGAR