एक दिन अखबार का न आना !
एक दिन अखबार का न आना
मतलब
किसी की घूटन, चुभन, साँसों का थमना
न होना
एक दिन अखबार का न आना
मतलब
सलामत है तुम्हारी पाई पाई
लोगों का मरना बंध है
बंध है दंगे फ़साद
नही है कहीं खून की बूंदें
चद्दर ओढ़ के सो गये वो बेवकूफ़
तेरा मेरा, मेरा मेरा, तेरा तेरा,
बंटवारा न होना
दहशत गर्दी का गला घोंटना
एक दिन अखबार का न आना
मतलब
एक दिन अखबार का न आना
मतलब
काफि अर्से हो गए खुशियों के स्वाद चखे, आज फिरसे उसे चखना
पसंदीदा गाने गाने पर जुमना
तुम्हारे हिस्से की सूरज की किरणें को चूमना
खुद से मिलने का बहाना मिलना
एक दिन अखबार का न आना
एक दिन अखबार का न आना
मतलब
खुद से मिलने का बहाना मिलना
#Narendra_joshi .
(11/03/2020)