तुम्हारा प्यार
अधूरा ही
अच्छा लगता है
क्यूंकि
लिख सकती हूं
अनगिनत कविता
कहानियां और किस्से
अलग अलग रंग
और मोड़ देकर
अनंत बार
उन्हीं पलों को
जी लेती हूं तुम्हें
नवालिकाओं में
मनचाहा मोड़ देकर
सुखद अंत दे
और तुम
हमेशा मेरे होते हो
अधूरा है
शायद इसलिए
पूरा है मेरा प्यार !
#मैं_ज़िन्दगी
@saanjh_savere