फिल्म रिव्यू ‘लव आज कल 2’- वेलेन्टाइन का मूड बनाएगी या बिगाडेगी..?
2009 में आई सैफ अली खान और दिपीका पादूकोण स्टारर ‘लव आज कल’ एक मजेदार प्रेमकहानी थी. दमदार प्रस्तुति लेकर आई उस फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली अब लेकर आए है ‘लव आज कल 2’. कैसी है ये फिल्म..? क्या ये फिल्म मूल ‘लव आज कल’ की तरह बॉक्सऑफिस पर सो करोड से ज्यादा का बिजनेस कर पाएगी..? क्या कार्तिक-सारा की जोडी अभिनय में सैफ-दिपीका के लेवल को छू पाएगी..? चलिए जानते है फिल्म ‘लव आज कल 2’ के रिव्यू के जरिए. रिव्यू पढने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें. (अब आप मेरे फिल्म रिव्यू 'सुन' भी सकते है. लिंक पर जाके Listen बटन को दबाएं और पूरा रिव्यू ओडियो फोर्मेट में सुनने का आनंद लें...)
https://bit.ly/2HjxfKS