एक बात बोलूं
कुछ यादें कुछ बातें, कुछ लोग और उनसे बने रिश्ते, कभी भुलाए नहीं जा सकते हैं ।
जो हमारे दिल के पास बहुत पास होते हैं वही तो याद आते है न साथी
तो भला हम तुमको कैसे भूल सकते हैं तूम न सिर्फ हमारी मोहबत ही नहीं हो बल्कि तूम हमारी रूह हमारी जिंदगी हो अब तुमसे ही तो हम हैं।
love you... 💓💓..
--🖋 vikesh Yadav