कितना सच है ना ये- एक मनुष्य जन्म देता है ताकि उसका नाम उसके मरने के बाद भी बना रहे । एक मनुष्य जन्म देता है ताकि वो जिंदा रहे , किसी की यादों में अनंतकाल तक। हम फेमस होना चाहते है ताकि लोग हमें हमेशा याद करे। हम रिश्ते बनाते है ताकि किसी को याद आ सकते।
-Dc.....💞