थाम लेती हूं दिल अपना,
जब तेरी यादों का सैलाब उमड़ता हैं,
हदों में रह जाती हूं,
बेपनाह मुहब्बत लिए,
मासूम सी हसीं तेरी,
भोला सा वो चहेरा,
नज़र से मेरे हटता नहीं,
मुझे देखकर मुस्कुराना तेरा,
क्यू नही है तेरा साथ,
जब कि तू मुझमें है बेहिसाब,
क्या में कर लू ये जुर्म एकबार,
बदल दू हाथों की लकीरों को,
ए ख़ुदा, तेरी खुदाई को बचाने,
लाज़मी है मेरा इंसान रहना,
सर आंखों पर फैसला तेरा,
लाज़मी मेरा हदों में रहना।
? Anju Shiva ?