मेरी हर कहानी मे लिखा उसका नाम है
फ़िर भी उसके लिए अनजान पैगाम है
बयान कर चुकी में हर एक कहानी मे
फ़िर भी मेरी मोहब्बत उनसे गुमनाम है
देखलो कभी तुम भी मेरे दिल का हाल
हर लफ़्ज़ मे मेरी मोहब्बत का इकरार है
और क्या सबूत दू तुम्हें मेरी मोहब्बत का
इस जिंदगी और हर ख्वाब मे तेरा नाम है
मेरी हर कहानी मे लिखा उसका नाम है
कोई जा के उनहे बताए ये उनके नाम है
@heenakatariya