मां
नाझ है तेरी शहादत पे मां,
सारी दुनिया दिखा के चली गई,
क्युंकी तुं मेरी मां है.
गरीबी में बिना खाये दिन बिताया,
फिर भी तुने आंचल से दूध खिलाया,
क्युंकी तुं मेरी मां है.
खेल में बार-बार गिरा-रोया,
फिर भी तुने हार नही मानी ओर चलना शीखाया,
क्युंकी तुं मेरी मां है.
सुखे में मुजको सुलाया,
भीगे में खुद सोयी,
क्युंकी तुं मेरी मां है.
दुसरो के सामने मारेगी-दाटेगी,
फीर भी तुं अंदर से प्यार करेगी,
क्युंकी तुं मेरी मां है.
पुरी दुनिया ने मेरे पे उंगली उठायी,
फीर भी तुंने अंगूठा दिखाया,
क्युंकी तुं मेरी मां है.
जानती हैं की मेरे लिये कुछ भी नहीं करेगा,
फीर भी तुं मेरे लिये दिन-रात महेनत करेगी,
क्युंकी तुं मेरी मां है.
जानती हैं सरहद पे जान न्यौछावर हो जाती हैं,
फीर भी अपने बेटे को भेजती हैं,
क्युंकी तुं मेरी मां है.
हर रात-दिन काम से थकती हैं,
फीर भी रात-दिन हसती हैं,
क्युंकी तुं मेरी मां है.
देर देर मंदिर मे जाके पेर छूऐगा,
फीर भी तेरे पेर पे नही हाथ लगायेगा,
क्युंकी तुं मेरी मां है.