..... ❤ना जाने क्या रिश्ता है उसे ❤...
ना जाने क्या रिश्ता है उसे जब भी उसके साथ रहता हूं दिल को सुकून मिलता है अच्छा लगता है उसके साथ घंटो बैठना उसे बाते करना खामोशी से उसे देखते रहना ओर उसकी बातो मे खोना दोस्त तो ओर भी बोहोत है पर जो उसके साथ फील होता है वो ओर किसी के साथ नहीं होता मेै नहीं जानता ये सब क्या है क्यू है बस इतना जानता हूं मुझे उसका साथ उससे बाते करना अच्छा लगता है ना जाने क्यू सुकून मिलता है उसके साथ एक अलग सी खुशी एक अलग सी स्माइल होती है मेरे चेहरे पर जब उसे बाते होती है या वो साथ होती है! उसकी बाते सोचना अच्छा लगता है उसकी बाते जब भी सोचता हूँ चेहरे पर बड़ी सी स्माइल होती है जो शरीफ उसकी वजह से होती है बोहोत स्पेशल है वो मेरे लिए बस कभी बता नहीं पता कभी देखा नहीं पता जब उसे बाते नहीं होती दिल उदास सा रहता है ओर बस उसके बारे मे सोचता रहता हूँ पर ये भी मै बाता नहीं पता उसे सोचता हूँ दुनिया की हर खुशी दे दु उसे ना जाने फिर भी कैसे दिल दुखा देता हूँ उसका उसकी उदासी से उदास होता हूँ मे पता नहीं कैसे माना नहीं पता हूँ उसे उसके दर्द से बोहोत दर्द होता है मुझे ना जाने क्या रिश्ता है ऎसा उसे....smile forever N