हमारी ख्वाहिश तुम न थे फिर भी दर्द हुआ
तेरे युं दुर जाने से दर्द हुआ
तुम्हे कोई और मील गया इस बात का कोई रंज नहीं
पर हम तेरी नज़रों में ना आएं इस बात से दर्द हुआ
माना हमने कभी तुम्हें पाने की कोशिश नहीं की
कभी तुमसे दिल लगाने की ख्वाहिश नहीं की
पर जब भी तेरी यादों की गलियों से गुजरते हुए निकला, दर्द हुआ