Quotes by Jay Vora in Bitesapp read free

Jay Vora

Jay Vora

@jayvora9963


હું નથી પૂછતો કે સમય કે હજી,
તું ગુજારીશ દિલ પર સિતમ કેટલા.

એટલું પ્રેમથી માત્ર કહી દે મને
જોઈએ ત્યારે આખર જખમ કેટલા.

Read More

प्यार में सोच नहीं होती , बदला नहीं होता ।
सामनेवाला तुम्हें भी प्यार दे जरूरी नहीं होता।।

टूटते हुए पत्ते भी साथियों को शोर मचाते है।
लेकिन हर पत्ता गिरे तो पेड़ हरा नहीं रहता ।।

हर पल सोचते रहेंगे कि मेरा भी वक्त आएगा ।
दरअसल कोई पल,अगले पल का मोहताज नहीं होता ।।

परिवर्तन ही कृष्णा का आखिरी संदेश है।
साहिल अकसर बदबू का जिम्मेदार नहीं होता ।।

लोगो को समय का साथ चलना पड़ता हैं।
आवारा पंछी का कोई ठिकाना नही होता ।।

लाख बदलो अपने आप को दूसरों के लिए ।
कश्तियां बदलने से समंदर मीठा नहीं होता ।।

क्यों लटकाए तलवारे अपनी ख्वाहिशों पे हम।
दिल तो धड़कने के लिए हमें नहीं पूछता ।।

छोड़कर,तोड़कर भागना लाज़िम है , मगर
उंगलियों का फैलाव , हथेली से बड़ा नहीं होता।।

जो मिले , जितना मिले , भरोसा कायम रखो ।
हर दुआ के नसीब में काबा का जहां नहीं होता।।

Read More

થઈ‌ છે કંઈક ધુળ એઠી આજે...
રંગાયા છે કંઈક મુળ આજે.

પાલવ સાચવ્યો જેણે પ્રિતમ કાજે...
રંગાણી એવી કંઈક રાધાઓ આજે.

ચડયો કોઈ રંગ આજ, તો પડદા તુટ્યા...
હથેળી સિવાય પણ રેખાઓ સંધાય આજે.

અંગ નિચોવાણા અને હૈયા તરબતર થયા...
મનનાં કંઈ તાંતણા કંપાણા આજે.

જાણ્યું નથી કોઇ ટાણા રંગાઈ જવાના..
તોય અર્જુન કેટલાય ગીતા મા સલવાણા આજે.

Read More

आयना अगर साफ ना हो देखना खुद को
ज़हन साफ़ अगर न हो तो कहना मुझे

गैरो मेे भी ज़बान साफ रहेगी तेरी खातिर
अपने जब मुंह फ़िराले तो कहना मुझे

यादों के साए तुझे आग़ोश में लेते रहेंगे
सपनो के गलियारे में खो जाओ तो कहना मुझे

पत्थरों से मारकर भी लोग मुस्कुराएंगे
फूल मारकर कोई रोए तो कहना मुझे

पेड़ तूफान को सह नहीं पाएंगे
अगर तिनका बिखर जाए तो कहना मुझे

जिंदगी में अभी तक थका भी नहीं
अगर तू थक जाए तो कहना मुझे

Read More

तुम करो तो जज़्बात, हम करे तो खयालात
हम मुड़े तो राहगीर, आप खोए तो सवालात

मुस्कुराहट की कोई क़ीमत नहीं हे सुना था
आप लम्हों का भी अब रखते हो हिसाब

लकीरें भी हम मरोड़ देते गर आप थम जाते
रास्ता छोड़कर अंधेरे गलियारों में मुड़े आप

खुदा भी एक गुनाह की सजा दोहराता नहीं
अलग होते होते अब अकेले पड़ गए आप

संभाले बहुत बाग बगीचे हमने आपके लिए
लेकिन फूलों में से कांटे ही चुनते हैं आप

चलना दस्तूर हे और हम तो नसीब के मारे हैं
हाथ छुटने को रिश्तों की मौत समझते हो आप

Read More

*Excellent Quotes by Zaverchand Meghani*

*ધીમે ધીમે વૃદ્ધિ પામી, તું વૃધ્ધ થા..,*
*કાં પછી સર્વસ્વ ત્યાગી તું બુધ્ધ થા....!!!*

*સ્નાન હો ઘરમાં કે પછી, હો ગંગા તટે....,*
*છે શરત એક જ - કે તું, ભીતરથી શુધ્ધ થા..!!!*

*પાણીથી ન્હાય તે "કપડાં" બદલી શકે છે,*
*પણ પરસેવે ન્હાય તે "કિસ્મત" બદલી શકે છે.*

*પ્રભુ એટલું આપજો, શોધવું પણ ના પડે,*
*સંતાડવું પણ ના પડે..!!!*

*વિચાર ગમે તેટલો સુંદર હોય તે..,*
*આચાર વિના નકામો છે..!!!*

*પ્રભુ, હું ક્યાં કહુ છું કે તૂ આંગણ સુધી આવ.?*
*આંખ મીચું.....ને બસ પાંપણ સુધી આવ..!!!*

*ઝવેરચંદ મેઘાણી*
🙏🙏🙏

Read More

जो हे वो तो हमेशा से ही हे और रहेगा ही ।
तू अपने कर्म से चूकता क्यों हे साथी मेरे ।।

उपकारों और वचनों के तले खुदको मार मत ।
खुद को संभालने से डरता क्यों है साथी मेरे।।

जो तेरा आज हे वो तेरा कल भी क्यों होगा ।
क्या अगले पल का भरोसा है तुझे साथी मेरे ।।

तू नहीं चलेगा तो चल देगी राहें, यकीन कर।
रोज सांस लेना भी कर्म है, चल साथी मेरे ।।

क्या हे तेरा जो छोड़ रहा हे तू , देख ले जरा ।
तू ही ना हुआ तेरा तो क्या हे जान साथी मेरे।।

मेरा कहा सिर्फ मेरा नहीं हे , ये प्रकृति ही है।
मुझे देख के तू खुद को पाएगा साथी मेरे ।।

जो आया हे वो तो जायेगा ही फ़ानी दुनिया से ।
तू नहीं तो इसे काल मिटा देगा साथी मेरे ।।

यह पल ही तेरा हे तू ही इसका स्वामी बन जा ।
जुगनू का वजूद सिर्फ पोखरों में है साथी मेरे।।

क्यों समंदर और किनारे की सोचता हे तू ।
तेरा साक्षी तेरा खुद का मांझी हे साथी मेरे।।

आखिर में तू आजाद हे तेरा सब करने को ।
जिंदा रहना बस यही काफी है साथी मेरे।।

कौन हुआ हे तेरा ,जो सबकी खैर करता है।
नहीं कोई रुकेगा जब तू नहीं होगा साथी मेरे।।

मुक्त होने की रंजिश ही क्यों रखना मेरे दोस्त ।
स्वमान और अपमान ही ज़ंजीरें है साथी मेरे।।

यकीन करना कर्म पर विश्वास है श्रद्धा नहीं ।
कर्म को धर्म से जोड़,लालसा तोड़ साथी मेरे।।

सबको छोड़, मेरा कहा तू करता जा इसी पल ।
में जिम्मेदार हु , नहीं पछताएगा साथी मेरे ।।

Read More

लोग आयना बदल लिए है या तो ताल्लुक ।
हर जिंदा जगह तू ही नजर आता है।।

कहते हे कि तेरा वजूद किताबों से परे नहीं।
लफ्जों में शायद वो अपने कोे नाप जाते हैं।।

जंजीर लोहे की हो या सोने की ,
जिंदा रहने को उसे हिलाना जरूरी हैं।
कितनी भी पुरानी राख हो ,
अंगार नजर में आना जरूरी हैं ll

Read More

तेरे करीब आते आते खुद से मिल गए ।
रास्ते चुनते चुनते कारवां बदल लिए ।।

दिल की दुआ कामिल हो तेरे आसमा में।
बादल मेरे घर पर बारिश करने लगे।।

लोग कहते हैं खुदा बहुत दूर है हमसे ।
छूकर आपको उसे महसूस करने लगे।।

नजर जुकी तो फ़िज़ा ने करवट ली ।
नजर उठाकर शायरी को पलटने लगे ।।

मिले गर हम तो नमक पानी का मेल होगा ।
गुफ्तगू को ,न तुम बचोगे और न हम बचेंगे।।

हथेली में आप ना सही,जान के करीब हो ।
तिशनगी मेरी आप , आप ही हबीब हो।।

प्यार करने से ज्यादा हो जाना जरूरी हैं।
रेगिस्तान में मृगतृष्णा रखना जरूरी हैं।।

समय से आगे और ज़हन के पीछे छिपा है ।
महबूब है मेरा , मेरी शख्शियत का आयना है।।

Read More

कुछ बातें लाज़मी हैं, कहा ठहरना है जान लो ।
कुछ मुस्कान जरूरी है, कहा मना ना हैे जान लो

कुछ कहेंगे, बहुत कुछ सुनेंगे बहुत जताएंगे भी
कहा चादर मेली छोड़ देनी है ये जान लो

कल था, कल भी होगा , रिश्ता हैं पत्थर नहीं
किस मोड़ पे गली बना लेना हे , जान लो

कब तलक कोई उंगली थामेगा आपकी यहां
छोड़ना जरूरी हैं उसे आखिर गले लगाने को

बातें और ज़माने तो हर पन्नो में बदलते रहेंगे
हर किताब के लिए आसमां बनाके रख लो

रिश्तों की दूरी और रिश्तों में दूरी , फर्क है
मांजी और साथी की परते संभालकर रखो

Read More