काश तुम मेरे होते

(2)
  • 1.3k
  • 0
  • 300

प्यार!! देखा जाए तो यह सिर्फ चार अक्षरों का शब्द है, पर आज तक कोई इसका असली मतलब नहीं समझ पाया। हर किसी के लिए इसका मतलब अलग होता है। किसी के लिए रिलेशनशिप प्यार है, किसी के लिए किसी को चाहना प्यार है, किसी के लिए किसी को पाना प्यार है तो किसी के लिए उसका होना प्यार है। असल में प्यार का मतलब कभी समझाया ही नहीं जा सकता क्योंकि न तो यह बोलने में आता है न लिखने में आता है और न ही सुनने में। आज मैं जब यह कहानी लिख रहा हूं तो मेरी

1

काश तुम मेरे होते ( a true story) भाग - 1

(Part - 1)प्यार!!देखा जाए तो यह सिर्फ चार अक्षरों का शब्द है, पर आज तक कोई इसका असली मतलब समझ पाया। हर किसी के लिए इसका मतलब अलग होता है। किसी के लिए रिलेशनशिप प्यार है, किसी के लिए किसी को चाहना प्यार है, किसी के लिए किसी को पाना प्यार है तो किसी के लिए उसका होना प्यार है। असल में प्यार का मतलब कभी समझाया ही नहीं जा सकता क्योंकि न तो यह बोलने में आता है न लिखने में आता है और न ही सुनने में। आज मैं जब यह कहानी लिख रहा हूं तो मेरी ...Read More