🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
ए लड़की... मज़ार बन चुका है वो
रिश्ता,
━❥
गुनाह, गवाह, मलाल सब कुछ याद है
दुआ करो कि मुलाक़ात फिर न हो,
नज़र में अब वो तेरा चेहरा ज़हर जैसा है
वफ़ा के नाम पे किया वो घात याद है,
मैं मर चुका हूँ तेरे लिए, तू मेरे लिए फ़ना
दफ़न जो कर दी हमने वो ज़ात याद है,
तड़पता छोड़ कर मुझको हँसे थे जो तुम
कभी, मज़ाक़ बनी थी जो मेरी वो रात
याद है,
ख़ुदा बचाए तेरे लफ़्ज़ों की इस चाशनी
से अब, कि शहद में डूबी हुई वो मात
याद है, बस दुआ करो कि मुलाक़ात
फिर न हो…🥀🔥🖤
╭─❀💔༻
╨───────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨───────────━❥