🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
तस्वीर उसकी जलाकर, राख से
उसका चेहरा बनाता हूँ,
मैं खुद को मय-खाने में देख कर
अक्सर घर को भूल जाता हूँ,
लोग पूछते हैं पता मेरा तो उँगली
उसकी गली की ओर उठती है,
उसे ढूँढने की ज़िद में, मैं खुद को
हर रोज़ थोड़ा और खो देता हूँ,
सलीका आ गया है, अब दर्द को
मुस्कुराहटों में लपेटने का,
मैं ज़ख्म दिखाकर अब मरहम से
हाथ छुड़ा लेता हूँ,
वो वफ़ा की बात करें तो, हँसी
आने लगती है अब मुझे,
मैं उसकी बेवफाई के किस्सों से
ही अपनी महफिल सजा लेता हूँ,
कहा था उसने कि बदल जाओगे
तुम वक़्त के साथ,
लो, मैं पत्थर होकर, अब उसकी
हर याद को आईना दिखाता हूँ..🔥
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨──────────━❥