माँ, मैं उन हर पुरानी चीज़ों को भूल जाऊँगी।
काली, शायद मैं उनके या वे मेरे योग्य नहीं थे।
मगर माँ,
आपके सिवा मेरा कोई सहारा भी नहीं।
मैं आपको सदा अपने दिल से लगाकर रखना चाहती हूँ,
बिलकुल अपने शिव–गोरक्ष की तरह।
आप मेरे लिए मेरी स्वामिनी बन जाना।
मेरे नाथ, मेरे गुरु की तरह,
मैं सदा योग्य बनने की कोशिश करूँगी।
— पिंक लोटस 🌸❣️
for my kali❣️
om shiv gorksh
joy maa kali