किसी हाल नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊं, कोई शय दिल को बहलाती नहीं मैं कैसे सो जाऊं..
अकेला पाते ही आ जाती है उनकी याद,
फिर लौट कर जाती नहीं मैं कैसे सो जाऊ..
जो ख्वाबों में आकर मेरे तसल्ली देती है वह सूरत अब नजर आती नहीं मैं कैसे सो जाऊं...
तुम ही तो हो जो मेरे हर गम में मेरा साथ देते हो "सितारों" तुम्हें नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊं
जिसे अपना समझा वह आंख भी ,
रोने से बाज आती नहीं मैं कैसे सो जाऊं...
तेरी तस्वीर जो टूटे दिल का सहारा थी
साफ वो नजर आती नहीं मैं कैसे सो जाऊं..
सितारे यह पैगाम लाए हैं कि परेशान है वह भी, नींद उन्हें आती नहीं मैं कैसे सो जाऊं
- Soni shakya