अमीर और गरीब में फर्क इतना है कि
अमीर लड़कों को हसिनाओं का प्रपोजल सामने से आता है !
और गरीब लड़कों को हसीना से मोहब्बत करना पड़ता है
फिर भी मोहब्बत की कोई गारंटी नहीं ????
मिल जाए तो ठीक है नहीं तो खुद को तसल्ली देना पड़ता है
और कोई हसीना हमें हमारी औकात बताए तो उसके ताने भी
हमें सुनना पड़ता है
न जाने सच्चे आशिकों को कितना दुःख सहेना पड़ता है ।।
नरेन्द्र परमार ✍️