Title: Maa – Naam Nahi, एहसास है
जब कोई नहीं समझता, तब माँ समझती है।
जब सब थक जाते हैं, तब माँ संभालती है।
उसकी थाली सबसे आख़िर में आती है,
पर दुआ सबसे पहले देती है।
कभी रोते हुए देखा है माँ को?
नहीं ना… क्योंकि वो हर आँसू को मुस्कान में छुपा लेती है।
माँ सिर्फ जन्म नहीं देती, वो हर दिन हमें इंसान बनाती है।
*सोचिए… क्या हमने कभी उसे “थैंक यू” कहा है बिना किसी वजह के?
✍️ Pawan, Ek Maa Ki Khamosh Kahani Se.
#Maa #Love #Emotional #Truth #Respect #Inspiration #RealHero