* वो मोहब्बत मीठा जहर है जो सबब नहीं सबक दे कर जाती है।
* रिश्ते गुमशुदगी से टूट जाते है जब शिकायतें करना बंद हो जाया करती है । वो फिर एक तरफा ही रह गया है जो निभाया जा रहा है आप उम्मीद करने के लायक रहे नहीं।
* अगर कोई आपके सामने मासूम बन पा रहा है तो किरदार आपका वाकई काबिल ए तारीफ है ।