Quotes by sorry in Bitesapp read free

sorry

sorry Matrubharti Verified

@manshik094934
(126.5k)

आज जिंदगी से ज्यादा खुद से हारी हुई महसूस कर रही हूं,
बस अंदर से आवाज आ रही है मौत मुझे गले लगा ले या मैं मौत को ......!!!
- M K

Read More

परेशानियों का आना जाना लगा रहता है
इसका मतलब यह नहीं कि खुद को खत्म करने की सोचे
उस परेशानी से लड़ कर जीना ही समझदारी है..!!

मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, कोई चाह कर भी जुदा नहीं कर सकता है....
परेशानी छोटा हो या बड़ा ,मैं साथ मुस्कुराना चाहती हूं।
हर रात के बाद सुबह सबेरा होता है ।
खुद से हारो नहीं मैं हमेशा साथ हूं ।

जिंदगी में परेशानियां आती रहती हैं
कहा करते थे न कभी छोड़ कर नहीं जाऊंगा,
फिर छोड़ जाने का ख्याल आया कैसे ?
बताओ ऐसा थोड़ी है मैने साथ छोड़ दिया है।

मुस्कुराओ हमेशा कहा है मैने
अभी तो उस मुस्कान को करीब से देखना बाकी है
सामने बैठ कर लड़ाई करना बाकी है,
परेशानियों से हार कैसे सकते हो?
बताओ मुझे.....

मेरी जिंदगी है ऐसा सोचा तो सर फोड़ दूंगी
आपकी जिंदगी पर सिर्फ आपका हक नहीं है
मैं जितना जानती हूं समझदार बहुत हो
फिर जिंदगी से हार कैसे सकते हो??

खुद से सवाल करो एक बार
मुस्कुराओ मेरे साथ, सब साथ ही है ।
मेरा हक छीनने नहीं दूंगी उस खुदा को भी
तुम तो फिर भी इंसान हो ...!!!!

हम साथ हैं, साथ थे और हमेशा साथ रहेंगे
कोई तोड़ जाए इतना कमजोर नहीं है रिश्ता ...!!!!
जीना पड़ेगा उनके लिए जो जुड़े हैं आपसे
मुस्कुराना पड़ेगा खुद के लिए और मेरे लिए....!!!!


_M.K

Read More

लाख लड़ाइयों के बाद भी हमारे बीच प्यार तो था,
थोड़ी सी दूरी के बाद एहसास हुआ ये तो मेरा भ्रम था..
- M K

मैं गलत हूं तो सौ बहाने बना लेना,
सही लगूं तो वापस लौट आना
देर न करना, रात ढलने के बाद रौशनी नजर आता ही है
क्या पता तुम एब में रहो ?
खुदा को कुछ और मंजूर हो जाए...!!


- M K

Read More

किसी की शिकायत थी मुझसे
आजकल मैं बहुत बोलने लगी हूं
लो छोड़ दिया तुमसे शिकायत करना
अब तो खुश रहने लगे होगे ।

अच्छा मजाक बना है न मेरा
इंतजार, इजहार सब झूठ लगने लगा
तुम भी सब चेहरे जैसे हो
शायद मेरी नासमझी का सजा मिला ...!!!

- M K

Read More

न जोड़ों तुम किसी से रिश्ता
अगर सामने वाले की इज्जत, परवाह ही न हो।

न करो किसी से झूठा वादा,
जब तुम्हे उसके आंखों में आंसू,तकलीफ देना हो
या फिर बहाने बनाकर छोड़ जाना हो...!!
- M K

Read More

मेरा सोचना गलत था या मेरी सोच इतनी विकसित न हो पाई ,
झूठ को सच समझा और हकीकत में सच को नकार दिया।।
चलो जो भी था रिश्ता, बहुत खूबसूरत था
खुद को मुस्कुराना सिखा कर ये बता दिया।।
- M K

Read More

कभी किस्मत ने सामने लाकर तुम्हारे खड़ा किया,
दूर से इशारों में ही सही एक सवाल जरूर पूछूंगी
क्या मेरे जाने से खुश थे या मेरे रहने से परेशान??
- M K

Read More

तुम्हारा आना महज इत्तेफाक था ,
और तुम्हारा मुझसे दूर जाना,
" एक सोची समझी चाल"।
- M K

मैने सिखा ही नहीं किसी से नफरत करना
तुमसे करे भी तो कैसे करे ...???

दिल से आवाज आया..
जिस तरह प्यार करना सीखा था
उसी तरह एक दिन नफरत करना आ ही जाएगा...!!
- M K

Read More