Quotes by Manshi K in Bitesapp read free

Manshi K

Manshi K Matrubharti Verified

@manshik094934
(9k)

तेरी मुस्कान पर क्या लिखूँ मैं?
कोई ग़ज़ल सुनाऊँ या कोई शेर कहूँ मैं?
शब्दों की मिठास में तुझको डुबो दूँ,
या तेरी फ़िक्र में नीली स्याही से तंज करूँ मैं...?

- Manshi K

Read More

मेरे लफ़्ज़ों को समझ पाओगे क्या,
इनमें छुपे दर्द को पढ़ पाओगे क्या,
मैं हँसकर जो कहती हूँ, वो सच नहीं होता,
मेरी ख़ामोशियों का मतलब जान पाओगे क्या…??


- Manshi K

Read More

आवाज़ दो मुझे तुम ,यही तो मैं थी,
तेरी धड़कनों में बसने वाली पुरानी वही धुन तो मैं थी,
तुमने भूल जाने का फ़ैसला क्या किया,
तब समझ आया मुझे कितनी अपनी होकर भी बेगाना मैं थी…


- Manshi K

Read More

मेरी मुस्कान झूठी नहीं थी,
बस तेरे बिना जीना सीख रही थी,
तूने समझा मैं बदल गई हूँ,
असल में मैं बस टूटकर संभल रही थी....


- Manshi K

Read More

मैंने तुझे अपना सब कुछ समझा,
पर तूने मुझे एक पल भी न समझा,
अब भी तेरा नाम सुनते ही,
मेरी आँखें ख़ुद-ब-ख़ुद भीग जाती हैं,
क्या तेरा बदल जाना झूठ था ?
या मेरा यकीन न करना सच था...
- Manshi K

Read More

तेरे जाने के बाद भी,
तेरी आहट सुनने की आदत है,
लोग कहते हैं अब आगे बढ़ जा तू,
पर मेरा दिल तो वहीं थम सा गया है....


- Manshi K

Read More

क्यों कभी कभी ऐसा लगता है जैसे मैं खुद खो रही हूं..
मानो अभी तो थी मैं खुद के साथ जाने क्यों कुछ पीछे छोड़ रही हूं...
यादों का एहसास कर रोना गलत तो नहीं था मेरा
पर कुछ सवालों का जवाब सही मिला भी तो नहीं यहां .....!!!!


_Manshi K

Read More

मेरी गुस्से की वजह क्या है?
कभी जानने की कोशिश करना
हैरान हो जाओगे तुम
मेरी साफ और सच्ची नियत देखकर....

_Manshi K

Read More

तुम्हारी नजरों से बहुत दूर तो हूं ही मैं...
देखना वो दिन दूर नहीं जब खुद को मैं तुमसे दूर पाऊंगी..

_Manshi K

तूने कहा था, हमेशा रहूँगा तेरे पास,
तेरे हर लफ़्ज़ पे किया था मैंने विश्वास....
अब समझ आई तेरी मोहब्बत का मतलब मुझे,
वो बस एक ख़ूबसूरत झूठ था ख़ास...
- Manshi K

Read More