तेरी मेहनत तुझको वो ऊंचाई दे,
जहां तू पहुंचे और सब दुआं बन जाए।
मंजिले खुद चलकर आए तेरे दर तक,
और तेरे इरादे आसमान बन जाए।
हर मोड़ पर रोशनी तेरा साथ दे,
और तेरा नाम मिसाल बन जाए।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त
आपकी मेहनत रंग लाए
आपके चेहरे पर मुस्कान छाए।
🙏 कृष्णा जी 🙏
की कृपा बरस आए ।
आपको आपकी
मंजिल मिल जाए।।