जब बुरा वक्त आया तब पता चला
कि बेटियों के दर्द को मां से ज्यादा बाप ही समझ सकता है
क्यूंकि मां भी तो आखिर एक औरत है
और औरत को बचपन से ही बोला जाता है
कि तुम्हें वो ही करना है जो दुनिया को अच्छा लगे
और तुम्हें समाज को अच्छा लगवाने के लिए अपना अस्तित्व ही क्यूं ना खो देना पड़े..हे औरत तुम वो ही करना जो लोगों को अच्छा लगे 👎🏻