Quotes by Diya Singhi in Bitesapp read free

Diya Singhi

Diya Singhi

@diyasinghi.186985


चाय की आख़िरी चुस्की
थोड़ी सी कड़वी, थोड़ी सी मीठी,
ठंडी भी थी, मगर बहुत सी सच्ची।
कप की तलहटी में जो बचा था,
वो वक़्त का आख़िरी किस्सा था।
साथ बैठना, बातें करना,
धुएँ में खोया सारा मन।
अब बस यादें रह गईं उसकी,
जैसे चाय की आख़िरी चुस्की।

Read More