🦋...SuNo न┤_★__
ए लड़की..आज सुबह-सुबह मैंने एक
ख्वाब देखा था और उस ख्वाब में मैंने
तुम्हारा घर देखा था,
उसमें पहाड़ों से सटा हुआ वादियों में
दरवाजे के पास गुलाब की क्यारी"
और उसी के पास खड़ी हुई तुम मुझे
देखकर बेहद खुश हो रही थी,
दावत पर बुलाया था तुमने शायद घर
में कोई समारोह था फोन पर तो तुमने
सिफ इतना ही कहा था कि" तुम्हें तो
आना ही पड़ेगा,
जब तुम मुझे अपना घर दिखा रही थी
मैं तुम्हारी आंखों में अपना घर बना
रहा था,
घर के लोगों से मिलवाते वक़्त तुम
कुछ शरमा रही थी, और मैं तुम्हें बस
घूरे जा रहा था,
जाते वक़्त तुमने पीछे से आवाज दी
और तभी मेरी नींद टूट गई,
उसी वक़्त वो ख्वाब महज़ इक ख्वाब
बन कर ही रह गया,
मैंने सुना था कि सुबह के ख्वाब सच
हो जाया करते हैं"
ठीक इसी उम्मीद में मैं दोबारा सोने
की कोशिश में लगा हूं,
ताकि वो ख्वाब फिर से आए जहां
हम दोनों एक दूजे को खुदा हाफिज
भी नहीं कह पाए थे..🥀🔥
╭─❀💔༻
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
#LoVeAaShiQ_SinGh °
⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥