हे मेरे श्याम जू😢....
मन की डोर थाम लो,
मुझको अपना मान लो।
हूँ गर्दिशों में छान लो,
स्वा में ही अब सान लो।।
अभिमान अंतर न बचा,
स्वाभिमान भी ढहने को है।
बिन तुम्हारे कुछ भी नहीं,
बात इक ये जान लो।।
उबा हूआ हूँ इस रैन-बसेरे से,
चिर शांति का वरदान दो।
मारा है तिल-तिल खुद को ही,
स्वा चरणों में अवसान लो।।
#सनातनी_जितेंद्र मन कहेन
#soulconnection
#lordkrishnasprayer
#heartbroken