हर शाम तुम्हारा ही इंतजार किया है ,
ख़ुद से ज्यादा  तुमसे  प्यार किया है ,
ज़माने की तमाम दलीलों को सुनी है ,
बस एक तुम्हारा ही ऐतबार किया है ,
तुमको चाहा और जां निसार किया है ,
तुमने  धड़कनों में  इख्तियार किया है ,
चाहा  नहीं  पल भर भी  तुम जुदा हो ,
बस इस लिए तुम्हें गिरफ़्तार किया है ,
तमाम बातों को  यूं अखबार किया है ,
ख़ुद को  खुद से ही  शर्मशार किया है ,
वो वादें नहीं करता  जो निभा न पाऊं ,
हूं गलत पर ख़ुद को वफादार किया है ,
#love  #life  #alone  #hindi  #poetryofsjt  #writer  #pain  #dard