Quotes by अnu in Bitesapp read free

अnu

अnu

@anitasindhurathod5988
(152)

#सामान

मुझे सुहागन होना है तेरे इश्क ए सिंदूर से,
इंतज़ार बस तेरे मंगलसूत्र का है,
ये सामान मेरी मौत से पहले लाना,
इश्क ए जहाँ में अब कोई ख्वाहिश नहीं।

Read More

#सामान

सफर भर सीट खाली ही रही, मेरे बराबर,
कोई सामान ही रख दो कि ये तन्हाई जाए।

माना इतने बेहतरीन नहीं है हम लेकिन,

बात बात पर रंग बदले इतने भी रंगीन नहीं है हम।

#आसमानी

आसमानी पतंगों सा था प्यार अपना,
मिले, उलझे, कटे और फिर जुदा हो गए।

#आसमानी

आओ सनम चलें, नील गगन में कुछ आसमानी हो जायें।
धरती का ये मेरा तुम्हारा इश्क, पाक रूहानी हो जायें ।।

Read More

आओ सनम चलें, नील गगन में कुछ #आसमानी हो जायें। धरती का ये मेरा तुम्हारा इश्क, पाक रूहानी हो जायें ।।

कुछ पल बैठा करो
Guru के पास
हर चीज नहीं मिलती
Google के पास😊
HAPPY GURU PURNIMA

गुमनामी के अंधेरे में थी,
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे,
अन्जान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई,
गुरू ने मुझे एक अच्छा,
इंसान बना दिया।
"गुरु पूर्णिमा" की हार्दिक बधाई
और ढेरों शुभकामनाएँ। 🙏
**********************
✳💜✳💜✳💜✳💜

Read More