Quotes by Jeetesh R Tiwari in Bitesapp read free

Jeetesh R Tiwari

Jeetesh R Tiwari

@sjtmusic6670
(25.3k)

ख्वाहिशों के खेल में बहुत उलझन है,
बच्चा बनने में ही तो सारा बचपन है,
मुफलिसी के शहर में नीलम हो गए,
हर हीर रांझा की यही एक तड़पन है ,

Read More

एक उम्र गुजरने के बाद भी याद आते हो,
बिना मौसम तुम बरसात बन के आते हो,
मैं उजड़ा जैसे गुलशन के चमन का फ़ूल,
तुम हरपल इक नई बहार बन के आते हो,

बीतती रात का ठहरा पल नज़र आते हो,
टूटे ख्वाबों का पुराना कल नज़र आते हो,
मुश्किलें तमाम पीछे पड़ीं हों मेरे लेकिन,
हमेशा मुसीबत में तुम हल नज़र आते हो,

Read More

अनुमानित सात वर्ष का प्यार,
बस कुछ पल में ही बदल गया,
बदल गईं फिर सारी रस्में कस्में,
वादों का भी मौसम बदल गया,

संग देखे उन ख्वाबों का टूटना,
मानो मातम में सब बदल गया,
तुम संग जीने की ख्वाहिश थी,
अफ़सोस यार मेरा बदल गया,

कृष्ण के प्रेम कि ज्योति प्रसिद्ध,
लेकिन अब वह दौर बदल गया,
चकाचौंध सब ख़ुद की मस्ती में,
अब वो प्रेम निभाना बदल गया,

जिसने जितना प्यार दिया पर ,
बदले का बदला तो बदल गया,
वफ़ा के बदले ज़फा मिल गई ,
धरती नभ का रिश्ता बदल गया,

Read More

अब कहां वो गुज़रे ज़माने रहे,
अब कहां वो दोस्त पुराने रहे,
मुफलिसी दौर से गुजरते सभी,
अब कहां प्यार के ख़ज़ाने रहे,

Read More

यार वो लड़की बहुत उदास रहती है,
परंपराओं की धारा के साथ बहती है,

न जाने कितने गमों को दबाए है वो,
न जाने किस किस की बात सहती है,

कभी ख्वाहिशों को पंख नही लगाई,
अनकहे से मुझसे जज़्बात कहती है,

यूं तो अपनों के बीच रही आती है पर,
सच है भीतर से बहुत हताश रहती है,

अपने हिस्से की खुशियां लुटा देती है,
वह दर्द कि कीमती पोसाग पहनती है,

Read More

जिनको सींचा था हमने कड़ी धूप में ,
उजाड़ गुलशन मेरा बागवान हो गए,
जिन पत्थर ने हथौड़ी की मार न सही,
आज मन्दिर में जाकर भगवान हो गए,

जिनको इंसानियत की ख़बर ही नहीं,
हमसे कहते हैं की हम शैतान हो गए ,
देखलो पलट के अपना पुराना चरित्र,
आज बतला रहे हो तुम इंसान हो गए,

#PoetryOfSJT

Read More

ख़ुद बाज़ार का उनको होने न दिया,
पर वो ख़ुद में ही ख़ुद बाज़ार हो गए,
देखते देखते क्या से क्या हो गया ,
प्यार के अब बड़े खरीददार हो गए,

#PietryOfSJT

Read More

जिन किनारों ने बहने दिया न कभी,
वेग से बह के पानी की धार हो गए,
सागर से मिलने की तमन्ना लिए,
स्वार्थ की नांव बनाकर सवार हो गए,
.
.
.
.#poetryofsjt

Read More

चांद थे वो कभी आसमां के मेरे ,
मेरे दामन के अब दागदार हो गए ,
जिस सितारे से कल किया रूबरू ,
उसकी रौशनी से चमकदार हो गए,
.
.
.
.#poetryofsjt #hindi #poetry #yqdidi #kavita #yqquotes #latest #recent4recent #newpost #hindilines #poetryislife #hindikavitayen #hindikavitayen #hindiwriter #hindipoetry #hindiquotes #hindipanktiyaan #hindipoem #hindishayari #zindgigulzarhai #khoonishayar #jaunelia #rahatindori #ramdharisinghdinkar #kumarvishwas #amanakshar #qoutes #nojoto #mirakee #writerofinstagram #writer

Read More