हम कभी कभी बहुत परेशान, उदास हो जाते है। ऐसा लगता है, अब कुछ नहीं है लाइफ में जैसे सब खत्म हो गया हो । ओर हम भगवान से शिकायत करने लगते है हर चीज के लिए, की ये हमे क्यों नहीं दिया , ऐसा क्यों किया ओर भी बहुत कुछ ,लेकिन जब भी ऐसा लगे तो उन लोगों को देखना जिनके पास हज़ारों बातें, शिकायतें हैं। उसके बाद भी वो लोग बिना भगवान से शिकायत किए खुशी से रहते है जैसे उनके पास सब कुछ हो ,चाहे कुछ भी नहीं हो, तब भी ओर हमारे पास सब कुछ होने के बाद भी हम खुश नहीं रहते,ओर शिकायत करते रहते है
हमेशा Thank full रहो भगवान, यूनिवर्स का
जो भी तुम्हे मिला है उसके लिए थैंक्स यू बोलते रहो ओर आगे बढ़ते रहो, बीना कोई शिकायत किए । ओर देखना कि सब अच्छा होगा लाइफ में ।