वोट वापसी पासबुक यानी वोट वापस लेने का कानून ।
भारत की जनता को यह कानून मिल जाता है तो भारत अगले ही 3 साल में अमेरिका से मजबूत बन जाएगा । प्रति व्यक्ति आय में काफी इजाफा होगा । भ्रष्टाचार, बेईमानी, लेट लतीफी , अकर्मण्यता खत्म हो जाएगी । भारत की सेना अमेरिका की सेना के बराबर या उनसे ज्यादा मजबूत हो जाएगी ।
कोई भी राजनीतिक पार्टी या नेता आगे बढ़कर यह कानून जनता को नही देगा । अतः जनता इन नेताओं व पार्टियों पर दवाब बनाए और इस कानून की मांग करे ।