प्यार नज़रों से दिल तक उतरता है,
खामोशियों में भी ये गहराई से बिखरता है।
न कोई सीमा, न कोई दूरी रोक पाए,
सच्चा इश्क़ तो हर हाल में संग निभाए।
ये दर्द में भी मुस्कान दे जाता है,
हर जुदाई को भी कहानी बना जाता है।
प्यार तो एक अधूरी दुआ-सा है,
जो मिले तो जन्नत, न मिले तो भी रूह को सुकून-सा है।