चुप चुप रहने वाली मै, बहुत कुछ लिख जाती हूं
दुनिया कहती हैं, ओवरथिंकर हो तुम..अब उन्हें कैसे बताऊं?? ओवर थिंक कर करके कहानियां बना जाती हूं...
किसी से मिलना पसंद नहीं आता मुझे, लोग कहते हैं बोरिंग हो तुम,फिर भी अपनी कहानी के किरदारो में जान डाल जाती हूं...
ज्यादा सुन्दर तो नहीं मै, सिंपल सी लाइफ जीती हूं, लाखो सपने आंखों मे समांकर, बस अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हूं!!
Silent Shivani.....😊