कहते है कि सब्र और इंतजार का फल मीठा होता है।
पर ज्यादा धैर्य रखने से फल में कीड़े पड़ जाते है
और ज्यादा इंतजार करने से संबंध फीके पड़ जाते है।
धैर्य इतना ही अच्छा जब फल पका रहे
और इंतजार सही वक्त तक ही अच्छा होता है।
कहे बिना ही इंतजार करवाना संबंध में तनाव ला सकता है।
- ભૂપેન પટેલ અજ્ઞાત