एक लड़की ने एक बुजुर्ग से पूछाः "सच्चा प्यार क्या होता है?" बुजुर्ग ने मुस्कुरा कर कहा:"बाग़ में जाओ और सबसे खूबसूरत फूल तोड़कर लाओ, लेकिन याद रहे पीछे मुड़कर नहीं देखना।" लड़की बाग़ में चली गई। एक से बढ़कर एक फूल नजर आए, पर हर बार दिल ने कहा" शायद आगे इससे भी सुंदर कोई हो!" वो आगे बढ़ती गई कई फूल छोड़े, पर बेहतर की तलाश में आख़िर तक पहुँच गई और तब अहसास हुआ, सबसे खूबसूरत तो पीछे ही छूट गया!" वो खाली हाथ लौटी। बुजुर्ग ने धीरे से कहा:" बेटी, यही प्यार की सच्चाई है। जब वो पास होता है, हम उसकी कद्र नहीं करते। जब समझ आते हैं उसकी अहमियत, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।" बेहतर की तलाश में, लोग अक्सर सबसे कीमती रिश्ता खो देते हैं।...