1.
छोड़ गए वो हमें आज मजबूर बनाकर,
खुद रोए बहुत हमें मगर दिल से निकालकर,
अब हम भी हैं रास्तों में उस मोड़ पर,
जहाँ मिलते नहीं लोग एक बार छोड़कर।
2.
हमने भी कभी चाहा था किसी को टूट कर,
पर उसे तो खेल लगती थी हमारी मोहब्बत,
जो दिल टूटने पर भी मुस्कुरा दे,
समझो उसने मोहब्बत को दिल से जिया है
3.
तेरी बेवफ़ाई का कोई ग़म नहीं मुझे,
ग़म तो इस बात का है,
कि तुझ पर एतबार करके,
ख़ुद को ही खो दिया मैंने।
4.
वक़्त ने कहा छोड़ दो उसे,
जो तुम्हारी कदर नहीं करता,
दिल ने कहा, एक मौका और दे दो,
शायद अबकी बार वो समझ जाए।
5.
कुछ इस तरह वो दिल तोड़ गए,
कि आवाज़ भी ना आई और ज़िन्दगी वीरान हो गई,
हम तो समझते थे वो हमारे अपने हैं,
पर वो तो बस किसी और की तलाश में थे।