सेना सहित सबल नरप तजहीं, काल निकट जब आव।
बन के मृगन संग जियें, जे धरम न छोड़हिं भाव॥
संकट समए न प्रबलता राखै, नाहीं साथ समर्थ।
साँचो धरम न छोड़िए, ताहि राखई हरि अर्थ॥
आस्था राखहु निज ईस में, करतब करहु सनेह।
धर्म-पंथ चलि जीव सुखी, तजि संदेह सनेह॥
सुमित ‘सहज’
सार
महारथी राजा भी अपनी सेना और शक्ति के साथ काल के आगे हार जाते हैं,
जबकि जंगलों में रहने वाले वनवासी – जो धर्म और विश्वास में अटल होते हैं – सुरक्षित रहते हैं।
इसलिए मनुष्य को चाहिए कि वह अपने ईष्ट में आस्था रखते हुए धर्म के मार्ग पर निरंतर कर्म करता रहे।
बचाव शक्ति से नहीं, धर्म और श्रद्धा से होता है