वह अकेले में रोती होगी, तुम कर कभी चिल्ला देती होगी, कभी यूंही उदास होगी। वह मेनोपॉज से गुजर रही होगी।उस वक्त उसे संभाल लेना।कभी उसका हालचाल भी पूछ लेना।प्यार से उसे सहला देना ।वरना फेसबुक, इंस्टाग्राम पे उससे हमदर्दी जताने बहुत से निठल्ले घात लगाए बैठे है ।
- Sarika Sangani
@sanganiwrite