Bhai bat suno
तुम दुखी होने को ही पैदा हुए हो...समझो इस बात को☹️
तुम लोगों से किसी की खुशी नहीं देखी जाती
हर चीज में टांग नहीं अड़ाते है
इतने मैच्योर कभी नहीं होना चाहिए इंसान को कि जिंदगी बोझ लगने लगे... समझदारी जिंदगी को नीरस कर देती है।अब खुश है तो है 🫣इतनी बोझभरी भागदौड़ की जिंदगी में अगर इंसान कुछ छोटी छोटी खुशियों से खुश हो रहा है तो उसे खुश होने दिया करो 😒टोका टोकी मत किया करो तुम्हे नहीं पसंद तो तुम मत करो पर ज्ञान नहीं दिया करो🤭
न ही किसी की खुशी में खलल डाल कर cool बनने की कोशिश किया करो🙁कितनी बार समझाऊं एक ही चीज को ...बताओ इतना तो तुम्हारे टीचर ने तुम्हे मैथ्स के सवाल नहीं समझाए होंगे जितनी बार मैं एक बात समझा चुकी...दिमाग में इतना भी कचरा नहीं रखते कि किसी की सरल सी बात ही समझ न आए😐अब देखो हमें हिन्दू बनने का इतना चस्का लगा था कि अंग्रेजी नववर्ष पर किसी ने सेलिब्रेट किया तो हमने फिर बड़े बड़े पैराग्राफ लिख दिए सनातनी होने पर...पर अभी दो दिन पहले हिन्दू नववर्ष पर wtsp insta स्टेटस लगाने के सिवा किसी ने कोई प्रमाण नहीं दिया सनातनी होने का😐क्यों भाई...फिर क्यों तुम्हे बस दूसरों की खुशियों में कूल बनना होता है । बुरी परंपराएं रिवाज जातिवाद कुरीतियां प्रथाएं इनका विरोध करने की हिम्मत तुम्हारी हो नहीं रही जो लोगों की जिंदगी तक छीन लेती है ...वो तुम मूकदर्शक बन कर देख लोगे पर कोई खुश हो रहा है वहां ही तुम्हे टांग क्यों अडा़नी है😒बताओ
अब लोग gibhli इफेक्ट लगा k खुश हो रहे तो बस फिर आ गए कि अच्छा ये इंसान खुश है तो आखिर क्यों है😐न भाई न
हमसे न देखा जायेगा।विरोध करना ही है तो AI का करो उसने भी तो छीनी है कितनी ही नौकरियां...कितनी ही मशीनें है जिसने इंसान की मजदूरी छीन काम को सस्ता और सरल कर दिया...नहीं किया करो उनका प्रयोग ओर लगाओ वहां मजदूरो को ...मत छीनो उनकी मजदूरी... ना तब तो तुम्हे वहां अपना नफा नुकसान देखना है।
इंसान ने इंसान को जानवर बनते हुए देखा तो सहर्ष स्वीकार कर लिया पर इंसान अगर कार्टून इफेक्ट लगा कर खुश है तो हमसे नहीं देखा जा रहा।
अरे नहीं किया करो ऐसे...थोड़ा हल्का रहा करो और जो जिंदगी मिली है उसे खुल कर जीओ और जीने दो😍
दूसरों की खुशियों में खुश हो जाया करो
क्योंकि जिंदगी न मिलेगी दोबारा♥️
ArUu ✍️