तुम कहो तो जिंदगी भर है इन्तजार करू।
तुम कहो तो मैं जी लूं फिर से एक बार।
तुम कहो तो मैं बात करूं तो करती रहुं।
तुम कहो तो तरसती रहुं तुम्हारे लिए हरबार।
तुम कहो तो हसरत भरी निगाहों से देखु बस ।
तुम कहो तो चुप चाप सो जाऊं बस।
तुम कहो तो हो जाऊं मैं बना एक बार।
तुम कहो तो बस और क्या बयान करूं मैं तुमको
तुम कहो तो सही कुछ और फिर अब क्या कहुं मैं।
रचना राय।