🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
विक्रम संवत २०८२ के पहले दिन "गुडीपडवा" एवं चैत्री नवरात्र की शुरुआत पर हार्दिक शुभकामनाएं l
गुडीपडवा के दौरान बननेवाली 'गुडी' में उपयोग में आनेवाली सभी चीज का अपना अलग ही महत्व है l
वर्ष के प्रथम दिवस पर इन सब का प्रयोग हमें पूरे वर्ष तक -
यश श्री ,
आरोग्य ,
मांगल्य ,
माधूर्य ,
वैभव ,
सामर्थ्य ,
संकल्प ,
सौभाग्य ,
सिध्धि एवं
स्थैर्य
प्रदान करते हैं l
मेरे आप सभी प्रियजनों को चैत्र प्रतिपदा पर नये विक्रम संवत २०८२ के लिए हार्दिक शुभकामनाएं l
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏